राजस्थान जोधपुर
रक्षक ही भक्षक हुए…कहां जाए लाचार..दर दर भटके जिंदगी..हो जाती है भार…कुछ ऐसा ही दर्द समेटे हुए है..जोधपुर की एक बेटी की दर्दनाक दास्तान… जिसको जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे…
जोधपुर रक्षक ही भक्षक हुए…कहां जाए लाचार..दर दर भटके जिंदगी..हो जाती है भार…कुछ ऐसा ही दर्द समेटे हुए है..जोधपुर की एक बेटी की दर्दनाक दास्तान… जिसको जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे…
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे के बीच।पुलिस की अनदेखी ने बदमाशों के हौसले किए बुलंद..
जोधपुर की इस बेटी की अस्मत और जान है खतरे में ..जिनसे है खतरा वह और कोई नहीं बल्कि है नजदीकी रिश्तेदार…अब जिला कलेक्टर के द्वार
लगाई जा रही है न्याय की गुहार…
आइए, जानते है इस बेटी की दर्दनाक कहानी,
राज्य सरकार व केंद्र सरकार लगातार बेटियों की सुरक्षा वह बेटियों के भविष्य संवारने के लिए लगातार योजनाएं ला रहे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी दिया जा रहा है। लेकिन जोधपुर शहर में एक विधवा मां अपनी बेटी के भविष्य को लेकर डरी हुई है पिछले 40 दिनों से अपना घर छोड़कर अलग-अलग ठिकानों पर रहने को मजबूर है क्योंकि उसके अपने ही उसकी बेटी की जान लेने के लिए उतारू बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पीड़ित मां और बेटी का आरोप है कि उनकी पुलिस एक भी सुन नहीं रही है। पुलिस किसी भी तरह से कोई कार्रवाई भी नहीं कर रही है। जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। हाथ मे तख्ती लेकर बदमाशों की आतंक से तंग आकर विधवा मां अपनी बेटी को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। और जिला कलेक्टर से लगाई गुहार उन्होंने आस्वाशन दिया है।
जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर हाथों में तख्ती उठा के एक लड़की वह कुछ महिलाएं वीडियो में खड़ी नजर आ रही है। सेकंड ईयर में पढ़ने वाली पूजा का आरोप है कि उसके रिश्ते में लगने वाला भाई और उसका भतीजा उसका मकान हथियाने के लिए उसका बलात्कार हत्या करने की कोशिश कर रहा है। उसे चचेरे भाई का पूरा परिवार वह कुछ गुंडो के साथ पूरे घर में तोड़फोड़ की गई है। इसकी पुलिस को शिकायत दी गई और घटना के सिसी टीवी भी दिए जिसमे आरोपी पीड़िता के घर मे वारदात करते नजर आ रहे है लेकिन पुलिस पिछले 40 दिनों से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आखिर थक हार करके जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है कि मैं आगे पढ़ना चाहती हूं। घर में रहना चाहती हूं बदमाशों के डर के कारण में और मेरी विधवा मां लोगों के यहां पर रह रहे हैं।पुलिस शिकायत के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है तो अब जाये तो कहा जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *