बीकानेर
स्थानीय निकाय मंत्री झाबर सिंह खर्रा का कहना है वर्ष 2024-25 के लिए भजन लाल सरकार ने जितनी बजट घोषणाएं की हैं, वे सभी मार्च, 2025 से पहले-पहले धरातल पर उतर आएंगी। जितनी योजनाओं के बारे में घोषणा की है उन सभी का काम पूरा करने के लिए तेज गति से काम होगा। जिनका सर्वे करना है, उनका सर्वे किया जाएगा, जहां जमीन का अधिग्रहण करना है, जमीन अधिग्रहित की जाएगी या जिन योजनाओं से संबंधित डीपीआर बनानी है ,उनकी डीपीआर बनाकर राजस्थान में जितनी घोषणा की है, उन समस्त घोषणाओं का काम मार्च 2025 से पहले-पहले धरातल पर उतार दी जाएगी ,इन सभी योजनाओं की पूर्ति करने के लिए मैं खुद व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग कर रहा हूं।

भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर संभाग मुख्यालय में आज प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 10 माह के कार्यकाल और उपलब्धियों पर आज नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री खर्रा पत्रकारों को बता रहे थे।
खर्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार हर वर्ग के लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है, राजस्थान की सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने शिक्षित अशिक्षित नौजवान युवाओं को काम देने के लिए एक अभियान छेड़ा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार में 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे, जिनमें से 8 परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था, उनमें से 50 हजार से अधिक पदों की भर्तियों को गहलोत सरकार ने रद्द कर दी थी, मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि इस साल राज्य सरकार 1 लाख नौकरियां देगी। आपको यह जानकार खुशी होगी कि दिसंबर माह से पहले हमारी सरकार एक लाख सरकारी नौकरियों के आंकड़ों को पार कर लेगी, 9 हजार 200 से अधिक आयोजित परीक्षाओं के परिणाम जारी होना शेष है और 50 हजार से अधिक नियुक्तियों के विज्ञापन प्रकाशित हो चुके हैं और 3 हजार से अधिक पदों के विज्ञापन जारी होना शेष हैं, हमारी सरकार ने दूसरा बड़ा काम यह किया कि राज्य के इतिहास में पहली बार भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया, पहली बार इसलिए क्योंकि कोई सोच नहीं सकता है कि दो साल से अधिक समय का भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *