करौली
मांची गांव मे सर्प का आतंक।
2 दिन पहले सर्प ने काटा पिता-पुत्र को,
सर्पदंश से जिनकी हो गई थी मौत,
आज फिर उसी परिवार मे तीन सदस्यों को काटा सर्प ने,
तीनो सर्पदंश पीडितों को करवाया जिला अस्पताल मे भर्ती,
फिलहाल तीनों पीडितो की हालत स्थिर,
मांची गांव मे ही एक महिला को और काटा सर्प ने,
सर्पदंश से पीडित महिला को लाया जा रहा है अस्पताल,
सभी सर्पदंश से पीडित लोगों का फिजिशियन डॉ कैलाश मीणा की देखरेख में चल रहा है उपचार,
एक ही परिवार के पांच लोगों को सर्पदंश होने से गांव में बना चर्चा का विषय।
