पुलिस थाने के आगे विरोध प्रदर्शन जारी
पोकरण में आपसी कहासुनी में युवक के साथ मारपीट के बाद जोधपुर MDM अस्पताल में घायल नरपतराम भील ने उपचार के दौरान छठे दिन दम तोड़ दिया है जिसको लेकर पोकरण थाने के आगे विरोध प्रदर्शन किया गया मृतक नरपतराम के साथ दो-तीन लोगों ने मारपीट की थी जिससे गंभीर घायल हुआ था मृतक के परिजन व समाज के लोग पोकरण पुलिस थाने पहुंच मारपीट करने वाले लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे है हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है पुलिस थाने के आगे लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है पुलिस द्वारा युवक की मौत के बाद एक युवक को डिटेन कर दिया है वहीं उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है मृतक 38 वर्षीय नरपतराम गांव छायण हाल पोकरण का निवासी है विजयादशमी के दिन 12 अक्टूबर को पोकरण शहर की रामदेव कॉलोनी के पास बदमाशों ने हमला किया था जिसमें गंभीर घायल हुआ था पोकरण पुलिस ने फरार चल रहे बदमाशों की सघनता से तलाश शुरू कर दी है |
