बालोतरा पुलिस थाना सिवाना द्वारा 08 साल से फरार धोलू उर्फ महेन्द्र गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा.निदर्ेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरवीजन में उनिथानाप्रभारी पुलिस थाना सिवाना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मफरूरी वारंटी धोलू उर्फ महेन्द्र जो 08 साल से फरार था को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
