शरद पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान हत्या में स्थित हत्थे वाले हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जाती है जो की पूरे हनुमान हत्या क्षेत्र की हर गली में घूमती हुई इस दौरान भक्त राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की व रामा रामा रामा कूद पड़े हनुमाना के जयकारे के साथ जूनागढ़ जाकर समापन होती है इस दौरान भक्त राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की राम राम राम कूद पड़े हनुमान के जयकारा पुजारी संतोष गिरी भक्ति लाल सिंह आनंद सिंह दिलीप गिरी प्रेम सिंह रमेश सिंह दीपू भाटी प्रताप सिंह करण सिंह गौरव शर्मा जितेंद्र सिंह आदि
