खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति बीकानेर द्वारा आज 47 व दीन ए निश्चित कालीन धरना जारी रहा श्रीमती अलका विश्नोई वाइफ हो रामकृष्ण बिश्नोई 19वां दिन आमरण अनशन पर डर्टी रही तथा कार्मिक अनशन पर पांच पर्यावरण प्रेमी महिलाएं केसर देवी बिश्नोई जसरासर बनिता बिश्नोई कड़वासरा बीकानेर शारदा देवी विश्नोई बीकानेर राजकुमारी देवी पारीक गीता देवी सियाग कार्मिक अनशन पर रही संघर्ष समिति द्वारा जिला प्रशासन एवं राज्य राज्य सरकार को जागने के लिए जबान पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया राज्य वृक्ष खेजड़ी को सुरक्षित रखने के लिए ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनाने राजस्व टेनेंसी एक्ट में बदलाव कर लाखों रुपए जुर्माना 10 साल की सजा का प्रावधान वन एवं वन्य जीव अधिनियम कानून का संशोधन कर 20 साल की सजा लाखों रुपए जुर्माना का प्रावधान करने के लिए 47 दिनों से निश्चित कालीन धरना जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे चल रहा है 92 दिनों से नोखा दहिया मालसर 64 दिनों से छतरगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे और निश्चित कालीन धरना जारी है जिसकी आज तक जिला प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई समस्त पर्यावरण प्रेमियों द्वारा सर्व समाज से अपील करता है की 21 अक्टूबर 2024 को खेजड़ी बचाओ महापड़ाव किया जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर पर्यावरण प्रकृति को सुरक्षित रखने की मांग की जावे राज्य वृक्ष खेजड़ी को बचाया जावे पर्यावरण है तो जीवन है आज कलेक्टर कार्यालय के आगे धरना स्थल पर काफी महिलाएं धरना स्थल पर मौजूद रही शिव दान मेघवाल पट्टू महाराज मांगीलाल पूनिया सीताराम जानी हनुमान बिश्नोई श्री राम मांडा नरसिंग भाटी मूलाराम सांखला विनोद शर्मा महापड़ाव के लिए गांव-गांव प्रचार प्रसार किया जा रहा है आज बज्जू तहसील के गांव में प्रचार प्रसार किया रामकिशन देलू जीव रक्षा संस्था महासचिव रामगोपाल बिश्नोई पर्यावरण संगत समिति खेजड़ला की रोही धरना स्थल हरिराम गोदारा हनुमान राम विश्नोई गिरदावर द्वारा प्रचार प्रसार किया गया आज बीकानेर धरना स्थल पर जुबान पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया आगामी सरकार हमारी मांगे नहीं मानी तो सरकार की नीतियों पर ताला लगाएंगे 21 अक्टूबर को कजरी बचाओ महापड़ाव के लिए राजस्थान के कोने-कोने से पर्यावरण प्रेमी बीकानेर पहुंचकर खेजड़ी पर्यावरण बचाने के लिए सरकार को जगाने का काम करेंगे मोकरम विश्नोई अध्यक्ष शिव रक्षा संस्था बीकानेर खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति बीकानेर
