श्री गंगानगंर
रेलवे पॉइंट्समैन ने चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में फिसली महिला की जान बचाई
श्रीगंगानगर रेल यात्रियों की लापरवाही का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है अधिकांश यात्री आज भी बीते जमाने की ट्रेन स्पीड की कल्पना दिलों दिमाग में धारण किए हुए चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते है जिससे किसी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।इसी प्रकार का मामला शाम को फिर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला श्रीगंगानगर से कोटा के लिए शाम को गाड़ी संख्या 22982 रवाना होने पर एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिर गई।मौके पर ड्यूटी पर तैनात पॉइंट्समैन मनोज दुबे ने इस महिला को भागकर खींच लिया और उसकी जान बचा ली अगर महिला को बाहर की ओर न खींचा जाता तो उसकी जान जा सकती थी मनोज की इस कोशिश की सभी ने प्रशंसा की। बाद महिला को सकुशल ट्रेन में बैठाकर रवाना कर दिया
