बीकानेर। कोलायत क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में पर्याप्त बिजली की उपलब्धता नहीं होने से परेशान लोगों ने आज जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। लोगों का रोष था कि महज एक घंटे बिजली दी जा रही है। ऐसे में किसानों का कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। जिसकी वजह से फसलें खराब हो गई है। हालात यह है कि एक फिडर पर पांच के करीब जीएसएस होने से ट्रांसफार्मर भी खराब हो गये है। एक ओर सरकार 6 घंटे बिजली देने की बात कहती है और यहां एक घंटे बिजली आ रही है।
