दरी पट्टी ठीक करने के नाम पर शिक्षक ने तोड़ा मासूम छात्रा का हाथ
शिक्षा मंत्री दिलावर के निर्देश पर FIR दर्ज,विभागीय जांच के निर्देश
कोटा जिले के रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के जुल्मी में चल रहे सरकार आपके द्वारा समस्या समाधान शिविर में आज एक हृदय विद्यारक घटना सामने आई जब एक सरपंच सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक मासूम बालिका को लेकर मंत्री के सामने पेश हुए।
सरपंच ने मंत्री को बताया कि इस मासूम बालिका का हाथ इसकी स्कूल के टीचर ने तोड़ दिया है। यह सुनते ही एक बार की पूरे शिविर में उपस्थित लोग सन रह गए। इस में मंत्री दिलावर ने पीड़ित मासूम बालिका से पूरा हाल पूछा।
पीड़िता मानवी पुत्री राधेश्याम उम्र 10 वर्ष जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलिया खेड़ी में कक्षा 5वी में पड़ती है।आज विद्यालय गई थी। कक्षा में उसके शिक्षक अब्दुल अजीज ने उसे दरी पट्टी ठीक करने को कहा। छात्र का कहना है कि उसने शिक्षक के कहे अनुसार दरी पट्टी ठीक कर दी थी परंतु फिर भी शिक्षक आग बबूला हो गया और बोला कि तू मेरी बात नहीं मानती और डंडा लेकर उस मासूम पर पिल पड़ा। मारते मारते उसका हाथ तोड़ दिया। रोती हुई बालिका घर पहुंची। जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत असकली के सरपंच आबिद खान पीड़ित बालिका को लेकर जुल्मी में चल रहे शिविर में शिक्षा मंत्री सामने पहुंचे।
शिक्षा मंत्री ने शिविर में ही मौजूद उपाधीक्षक घनश्याम मीणा को मौके पर ही जीरो रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित थाने को प्रेषित करने तथा आरोपी शिक्षक को तत्काल राउंडअप करने के निर्देश दिए। इस पर शिविर में ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
वहीं शिविर में उपस्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कोटा सतीश जोशी को मंत्री श्री दिलावर ने तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिस पर खैराबाद सीबीईओ श्रीमती कीर्ति ने तत्काल दोषी शिक्षक अब्दुल अजीज के खिलाफ जांच करने के आदेश जारी किए। दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *