शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र के उस्ताबारी में शनिवार दोपहर चाकूबाजी में घायल महेश व्यास की मौत के मामले में परिजनों ने रविवार सुबह पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है। मृतक के भतीजे सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी नरेन्द्र व्यास ने ब्रह्मदेव,रवि,रामेश्वर,आदित्य, सोनू, संजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।परिजनों की मांग है कि हमले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक परिजनों द्वारा शव नहीं लिया जायेगा। गुस्साए परिजनों ने मोर्चरी के आगे जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा समझाईश के प्रयास भी किये गये लेकिन परिजनों अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में प्रशासन और प्रदूषण कार्यों के बीच हुए समझौते में मृतक के परिवार में से एक जाने को संविदा पर नौकरी और आश्रितों को पांच लाख देने की बात तय हुई।
