बीकानेर।कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ के रुप में मनाई गई। महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर करवा चौथ का व्रत रखा। सामूहिक रुप से चौथ माता व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। चन्द्रोदय होने पर चन्द्रमा को अर्घ्य दिया व पूजन किया। महिलाओं ने छलनी से चांद का दीदार भी किया। घर-परिवार के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया । कथा सुनी व व्रत का पारणा किया। गोगागेट सर्कल के पास िस्थत चौथ माता मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं देवी मां के दर्शन-पूजन के लिए पहुंची।
करवा चौथ पर शहर के विभिन्न मंदिरों में महिला दर्शनार्थियों की अधिक भीड़ रही। पारंपरिक वस्त्रों और आभूषणों से श्रृंगारित होकर महिलाएं सामूहिक रुप से मंदिरों में दर्शनों के लिए पहुंची। चन्द्रोदय के दौरान व्रतधारी महिलाओं ने सज धज कर चन्द्रमा को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने अपनी-अपनी मान्यता व परंपरा अनुसार मिट्टी से बने करवे में अन्न या जल इत्यादि के साथ पूजा अर्चना की। रोली,चावल, गुड आदि से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। कमला कॉलोनी क्षेत्र में महिलाओं ने सामूहिक रुप से पूजा-अर्चना कर करवा चौथ पर्व मनाया। परंपरा अनुसार धार्मिक अनुष्ठान हुए।

पारंपरिक वस्त्र-आभूषणों से श्रृंगार
करवा चौथ पर महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी से कलात्मक मांडणे रचवाए। कई महिलाएं ब्यूटी पार्लर में सज धज कर तैयार हुई। पारंपरिक रुप से वस्त्र और आभूषणों से श्रृंगार किया। देर शाम चन्द्रोदय के समय पूजन के दौरान महिलाओं ने सज धज कर चन्द्रमा और चौथ माता का पूजन किया। इससे पहले दिन भर व्रतधारी महिलाएं सज धज कर घर-परिवार के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

बाजारों में खरीदारी
करवा चौथ पर शहर के विभिन्न बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। व्रतधारी पत्नी को उपहार देने के लिए पतियों ने साडि़या, स्वर्ण व चांदी से बने आभूषण, सौन्दर्य प्रसाधान सामग्री सहित विभिन्न प्रकार के उपहारों की खरीदारी की। देर शाम व्रत के पारणे के दौरान पत्नी को उपहार भी दिए। वहीं मिठाई, नमकीन, आईसक्रीम आदि की दुकानों पर भी भीड़ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *