एक दिवसीय दौरे पर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है।सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थानांतरण कोई मुद्दा नहीं है यह एक सतत प्रक्रिया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर नीति बनाई जाएगी दिलावर ने भाजपा में टिकट वितरण में परिवारवाद को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा पूरे देश को अपना परिवार मानती है।इससे पहले बीकानेर पहुंचने पर शिक्षा मंत्री का भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, नरेश नायक, अखिलेश प्रताप सिंह, अनिल शुक्ला, आनंद सिंह, जितेंद्र सिंह राजवी, सांगीलाल गहलोत, कमल आचार्य, बनवारी शर्मा सहित अनेक लोगों ने उनका स्वागत किया। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, शिक्षक नेता रवि आचार्य ने भी शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। गौरतलब रहे की शिक्षा मंत्री यहां नापासर में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं।
