बीकानेर में आज शराब कारोबारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शराब दुकान बंद करने का समय रात 8:00 बजे से बढ़कर समयसीमा रात्रि 11:00 बजे तक करने और गारंटी की अवधि मासिक से बढ़ाकर त्रैमासिक करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज शराब व्यवसायियों ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के समक्ष ढोल बजाकर प्रदर्शन किया। बीकानेर के शराब व्यवसायी पिछले काफी समय से विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात को सुना नहीं जा रहा। आज बीकानेर वाइन एसोसिएशन ने एक बार फिर रानीसर बास स्थित आबकारी कार्यालय में ढोल बजाया और अपनी मांगों को लेकर जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में शराब व्यवसाय से संबंधित गारंटीयों को मासिक से बढ़कर त्रैमासिक करने, लागू हुए नए सॉफ्टवेयर की वजह से पेनल्टी को लेकर हुए नुकसान की भरपाई करने, शराब की दुकानों के बंद होने का समय रात्रि 8:00 बजे से बढ़ाकर समय सीमा रात्रि 11:00 बजे तक करने, व्यवसायियों की कमीशन की दर को बढ़ाकर 25% करने समेत अन्य मांगों को लेकर के सौंपा गया है। आज प्रदर्शन बीकानेर वाइन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सतपाल अरोड़ा , सिराजुद्दीन पंवार, राजेंद्र सिंह , जालम सिंह, पवन सिंह, नरपत सिंह, मोनित सिंगल, रजत सिंगल, बहादुर सिंह, हनीफ खान, पूनम मुंड समेत विभिन्न कारोबारियों ने प्रदर्शन किया।

बाइट- मोनित सिंघल, वाइन व्यवसायी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *