बीकानेर। दीपावली पर शहर के मुख्य बाजारों में सुचारू यातायात व्यवस्था व पैदल चलने वालों को असुविधा न हो। इसको देखते हुए नगर निगम दस्ते की ओर से आज शहर में दुकानदारों से समझाईश कर फुटपाथ पर सामान न रखने की बात कही। सीआई प्रदीप सिंह चारण की अगुवाई में निगम दस्ते ने सादुल सिंह सर्किल से लेकर कोटगेट तक तथा कोटगेट से लेकर सांखला फाटक तक के दुकानदारों से समझाइश की और दुकान के बाहर रखे सामान को हटाने के लिये कहा। साथ ही दुकानदारों से दीपोत्सव के दौरान बाजार में होने वाली भीड़ को देखते हुए अपने वाहनों को अन्यत्र खड़े करने की हिदायत भी दी।
