डेंगू नियंत्रण गतिविधियों को गति देने आला अधिकारी पहुंचे पॉजिटिव आए मरीजों के घर
सघन एंटी लारवा व एंटी एडल्ट गतिविधियां आयोजित
बीकानेर, 26 अक्टूबर। डेंगू नियंत्रण गतिविधियों को गति देने तथा जमीनी हाल जानने संभाग व जिले के आला अधिकारी डेंगू पॉजिटिव आए मरीजों के घर पहुंचे। संयुक्त निदेशक बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी दलबल सहित तिलक नगर क्षेत्र में भारत पेट्रोल पंप गली में डेंगू पॉजिटिव आए व्यक्तियों के घर पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, डेंगू मलेरिया विशेषज्ञ डॉ अनिल वर्मा, शहरी प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता, यूपीएचसी तिलक नगर प्रभारी डॉ गुलाम सबर तथा नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह सहित नर्सिंग कर्मचारी तथा विद्यार्थी मौजूद रहे। डॉ चौधरी ने मरीज के घर तथा आसपास के 50 घरों में हुई गतिविधियों को क्रॉस चेक किया। डॉ अनिल वर्मा ने फास्ट कार्ड तथा अगरबत्ती के प्रोटोकॉल अनुसार उपयोग, कूलर फ्रिज ट्रे व पक्षियों के परिंडो की नियमित सफाई का प्रशिक्षण क्षेत्र वासियों को दिया। डॉ चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही है फिर भी यदि किसी घर में लारवा पाए जाते हैं तो इसे समाज के प्रति लापरवाही मानते हुए नगर निगम द्वारा घर के मुखिया के विरुद्ध ₹500 तक का चालान भी काटा जा सकता है क्योंकि डेंगू एक नोटिफाईड डिजीज है।

सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने उदासर और जेएनवी कॉलोनी में डेंगू पॉजिटिव आए मरीजों के घर तथा शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर जेएनवी कॉलोनी का निरीक्षण किया। यहां हुई गतिविधियों को क्रॉस चेक किया। आमजन से बीमारी के फैलाव तथा रोकथाम पर चर्चा की। उनके साथ पीएचसी बंबलू के प्रभारी डॉ समीर पंवार और नर्सिंग विद्यार्थी मौजूद रहे जिन्होंने घर-घर मच्छरों की फैक्ट्रियां बंद करवाई।

ऑपरेशन ब्लैक थंडर में उर्मिला हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने उदासर स्थित उर्मिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। यहां जांच हेतु उपयोग लिए जा रहे रीएजेंट अवधिपार मिले, ऑपरेशन थिएटर भी मानक अनुसार नहीं पाया गया। इसके अलावा अस्पताल में नियमित चिकित्सक सेवा ना होना भी बड़ी कमी पाई गई। डॉ गुप्ता ने अस्पताल संचालक को इस संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *