बीकानेर
यदि आप दूसरे शहरों से अपने शहर में लौट रहे हो तो रेलवे इस दीपावली पर आपको स्वागत करता हुआ मिलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के हर रेलवे स्टेशन पर दीपावली के अवसर पर रंगोलिया सजाई जा रही है । रेलवे स्टेशन पर दीपावली की शुभकामनाएं देती हुई यह रंगोली देख कर यात्रियों को लगेगा कि रेलगाड़ी से उतरते ही उनको दीपावली पर्व की झलक दिखाई दी है और रेलवे प्रोटक्शन फोर्स यानी आरपीएफ के जवान पारंपरिक वेशभूषा में सजे हुए यात्रियों का स्वागत करेंगे वे हाथ जोड़कर यात्रियों को दीपावली की शुभकामनाएं देंगे । बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ चौकी के प्रभारी सुभाष बिश्नोई ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे जॉन के महानिरीक्षक ज्योति कुमार सतीजा की पहल पर यह नवाचार किया गया है।
बाइट –सुभाष बिश्नोई, प्रभारी आरपीएफ चौकी, बीकानेर
