बीकानेर। धन की देवी लक्ष्मी का पर्व दीपावली देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। दीपोत्सव के तहत न केवल शहरवासियों ने आतिशबाजी की वरन राजनेताओं ने भी अपने परिवार के साथ खुशियां मनाई। इस दौरान केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने परिवारजनों के साथ दीपमाला करते हुए पटाखे फोड़े। उन्होंने देशवासियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए सुख समृद्वि की कामना भी की। इस मौके पर उनकी पत्नी पाना देवी,पुत्र रविशेखर,पुत्र वधु सहित पूरा परिवार मौजूद रहा।