बीकानेर। सोलर कंपनियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के 60 वें दिन आज पर्यावरणप्रेमियों ने काली दीपावली मनाते हुए हाथों पर काली पट्टियां बांधकर विरोध दर्ज करवाया। समिति अध्यक्ष मोखराम धारणियां की अगुवाई में पर्यावरण प्रेमियों ने नारेबाजी करते हुए रोष जताया कि लगातार 60 वें दिनों से बीकानेर,77 दिनों से छतरगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे तथा सौ से ज्यादा दिनों से नोखा दैया में धरना चल रहा है। उसके बाद भी प्रशासन का कलेजा नहीं पसीज रहा। हालात यह है कि लोग अपने घरों में खुशी का पर्व दीपावली मना रहे है और हमें मजबूरन धरना स्थल पर काली दीपावली मनानी पड़ रही है। जो प्रशासन की हठधर्मिता को दर्शाती है।