बीएसएफ जवानों के बीच पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मिठाई बांटकर दी बधाई।
प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से आज जवानों के बीच मनाई दिवाली मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है – अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर, 31 अक्टूबर। केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज जयपुर रोड स्थित बीएसएफ कैंपस में बीएसएफ जवानों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया अर्जुनराम मेघवाल ने जवानों का परिचय लेते हुए परिवारजनों से मिलकर कर दीपावली की शुभकामनाएं दी, दीप जलाकर, पटाखे चलाकर और मिठाई खिलाकर उनका मीठा करवाया। इस अवसर पर अर्जुनराम मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज जवानों के बीच मनाई दिवाली मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है और मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है आज में इन वीर सरहद के सिपाही जवानों के बीच में दिवाली का त्यौहार मना रहा हूं ये दीपावली वैसे भी खास है 500 साल बाद रामलाल अयोध्या में इस बार बिराजे है। इस दौरान भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, मनीष सोनी, पंकज अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रमेश जाखड़ आदि मौजूद रहे।
मनीष सोनी
जिला मंत्री, मीडिया संयोजक भाजपा बीकानेर शहर।