शहर के कोटगेट थाना इलाका स्थित सीएमएचओ ऑफिस परिसर में आग लगने से वहां पड़े पुराने वाहन जलकर राख हो गए। जानकारी मिली है कि गुरुवार रात करीब 1:00 बजे पटाखे की चिंगारी से यह आग लगी। जिसमें वहां खड़े स्वास्थ्य विभाग के पुराने दो वाहन जलकर राख हो गए। साथ ही आसपास पड़ा अन्य सामान भी जल गया।सूचना पर अग्निशमन सेवा की दो दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया।बीकानेर के सोनगिरी कुआ क्षेत्र में बंद पड़े मकान में आग लग गई। लगभग जर्जर हो चुके इस घर में कोई रहता नहीं था। संकड़ी गली के कारण फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच सकी। ऐसे में छोटी गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। शहर में रात भर आतिशबाजी का दौर चल रहा था। इस दौरान सोनगिरी कुआ क्षेत्र में एक बंद पड़े जर्जर मकान में रखे सामान तक पटाखों की चिंगारी पहुंच गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। आग तेज होने पर आस-पास के लोग एकत्र हो गए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया लेकिन शहर की संकड़ी गलियों में मकान होने के कारण उसे वापस लौटना पड़ा
उधर बाबूलाल फांटे के पास खाली पड़े प्लॉट में पड़ी झाड़ियां में भी पटाखे की चिंगारी से आग लग गई जिससे एक बार की अफरा तफरी का माहौल हो गया। बाद में डंपर मदद से आग पर काबू पा लिया गया।