करौली ,मासलपुर
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने की प्रेस वार्ता हत्याकांड का किया खुलासा
पति-पत्नी की गोली मारकर हत्याकांड का है मामला
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के एक्टिव पुलिसिंग की बदौलत मात्र 24 घंटे में हुआ हत्याकांड का पर्दा पास
हत्याकांड में मामा मां और नौकर चिमन खान निकला हत्यारा आरोपी की मां ललिता मामा रामबरन और चिमन खान को किया गिरफ्तार
मृतकों के अवैध संबंध और सामाजिक ताने-बाने के चलते दिया हत्याकांड को अंजाम
हत्याकांड का पर्दावास करने में मासलपुर थाना अधिकारी नीरज कुमार शर्मा डीएसटी टीम ओर डीएसपी अनुज शुभम के नेतृत्व में गठित चार टीमों की रही मुख्य भूमिका
बुधवार को मासलपुर इलाके के भोजपुर के जंगलों में पति विकास पत्नी दीक्षा निवासी साथा आगरा की कार में मिली थी लाश
