बीकानेर
शहर के अनेक थाना क्षेत्र में पटाखे की चिंगारी से आगजनी की अनेक घटनाएं सामने आई है। नया शहर व कोतवाली थाना इलाकों में पटाखे की दुकान में आग लग जाने से हजारों रुपए के पटाखे जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। तत्काल प्रभाव से आसपास के लोगों व दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी मिली है कि नया शहर थाना क्षेत्र के बिनानी चौक में एक दुकान में आग लग गई जिससे पटाखे आसपास छूटने से अफ़रा तफरी मच गई।लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस घटना में हजारों रुपए के पटाखे जलकर राख हो गए। वहीं जेल रोड स्थित एक खोखे में भी रखें पटाखे जल जाने से खलबली मच गई।
