पुलिस के हत्थे चढ़े 20-20 हजार के 2 ईनामी बदमाश
हत्याकांड में करीब 5 साल से चल रहे थे फरार
बाड़ी। धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड की सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब 5 वर्ष से फरार चल रहे दो ईनामी बदमाशों को एमपी के मुरैना जिले के सिहोनियां इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपियों से अब सदर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपी कोर्ट से वांटेड थे। जिन पर धौलपुर एसपी द्वारा 20-20 हजार रुपए का ईनाम घोषित था।
बाड़ी सदर थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि वर्ष 2008 में क्षेत्र के गांव धौंधे का पुरा में दलित जघन्य हत्याकांड हुआ था। उक्त हत्याकांड में न्यायालय से करीब 5 साल से रेवई गांव निवासी दो आरोपी बदमाश फरार चल रहे थे। जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। आरोपी बदमाश सुरेश और कल्ला उर्फ किशन पुत्र रामबाबू ठाकुर वर्तमान में गांव से गायब थे।
ऐसे में जरिए मुखबिर जानकारी मिली कि दोनों आरोपी बदमाश एमपी के मुरैना जिले के सिहोनियां गांव के पास स्थित पंवारो का पुरा में रह रहे हैं। उक्त सटीक सूचना पर थाने के हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश, अवधेश के साथ कांस्टेबल सुगड सिंह, बलबीर सिंह, लोकेंद्र, पवन कुमार, राहुल के साथ सीओ आफिस के बहादुर और डीएसटी टीम के ईश्वर सिंह के साथ किसान कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी बदमाश सुरेश और कल्ला उर्फ किशन पुत्र रामबाबू ठाकुर पर एसपी धौलपुर द्वारा 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित है। दोनों आरोपी कोर्ट से वांटेड हैं। ऐसे में दोनों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।