सिरोही राजस्थान
आबूरोड के तारदंर क्षेत्र में ओम सिंह नामक व्यक्ति की हत्या का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
आबूरोड में जमकर पनप रहें अवैध कृत्य व अपराध जिम्मेदार कौन
किसकी पनाह से पनप रहें है अवैध कृत्य बड़ा सवाल…?
सिरोही। आबूरोड़ में अपराधियों के हौसले बुलंद है, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतान पड़ रहा है। आये दिन लूट खसोट, जैसी घटना होना आम बात है। दिवाली की संध्या पर आबूरोड़ शहर के तारंदर गली में एक व्यक्ति धारदार हथियार से अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी थी। उसके बाद क्षेत्र में लोगों में जबरजस्त आक्रोश उपजा था। अगले ही दिन सड़क जाम करके राजपूत समाज और व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करके सड़क जाम किया था। सूचना के बाद पुलिस विभाग के माउंट आबू डीएसपी गोमाराम सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर समझाइश करके धरना खत्म करवाया था। ओर आश्वासन दिया था जल्द हत्या का खुलासा किया जायेगा।
एक दिन पहले एसपी ने आबूरोड़ शहर का किया था निरीक्षण :-
हत्या के बाद आबूरोड़ क्षेत्र के लोगों में जमकर आक्रोश उपज गया था। इसको लेकर सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए स्वयं शनिवार को आबूरोड़ पहुंचे ओर घटनास्थल सहित कई जगहों का मौका मुआयना करके स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। आबूरोड़ में बढ़ती आपराधिक वारदातें पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बन चुकी है।
हत्या के आरोप में इनकी हुई गिरफ्तारी :-
आबूरोड़ शहर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसमें क्यारिया दोलतावा फली निवासी राजाराम उर्फ राजू गरासिया, सियावा के जलोयाफली निवासी लक्ष्मा उर्फ श्रवण और , सुरपगला के बोदियागढ़ निवासी मीठाराम गरासिया को गिरफ्तार कर दिया है। अब पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है इसी मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में फिलहाल तहकीकात जारी है। एसपी ने स्वयं इस मामले का खुलासा किया है। बता दे की दीपोत्सव पर आबकारी निवासी ओडसिंह की हत्या कर दी गई थी। मृतक के आरोपियों ने सीने पर चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारा था। साथ ही आरोपी मोबाइल लूटकर फरार हुए थे।
आबूरोड़ क्षेत्र जमकर पनप रहें है अवैध कृत्य और अपराध :-
स्थानीय आबूरोड़ सिटी और सदर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहें है। लूट खसोट और हत्या जैसी वारदात होना क्षेत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है। साथ ही स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा भी आबूरोड़ क्षेत्र में जमकर पनपा है। सवाल उठता है स्पा की आड़ में देह व्यापार आखिर किसकी साठगांठ व आपसी पनाह से पनपा है..?
पुलिस विभाग के उच्च अधिकारीयों को इसपर मंथन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *