बारां/राजस्थान
डकैती की योजना बनाते हुए अवैध रिवाल्वर व अन्य हथियारों से लैस 06 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बारां पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन में व विकास कुमार वृत्ताकारी व्रत छबड़ा के सुपरविजन में अपराधिक गतिविधियों में अपराधो की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई करते हुए 03/11/2024 को राजेश कुमार खटाना थानाधिकारी छबड़ा सूचना मिली कि छबड़ा कस्बा में डकैती की फिराक में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रिछडा छबड़ा में वीरान कालोनी के कुछ बदमाश छुपे हुए हैं जिनके पास हथियार होने की संभावना है उक्त सूचना पर छबड़ा पुलिस ने एक वीरान मकान में ज्वेलरी शॉप पर रिवाल्वर दिखाकर चोरी करने की योजना की बातचीत करते हुए 6 बदमाशों को डिटेल किया
एक अवैध रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस किए बरामद
