बीकानेर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की जोधपुर शाखा द्वारा दो दिवसीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन सागर रोड स्थित केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, कार्यालय में किया । कैम्प में केन्द्र सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों बैकों, बीमा कम्पनियों आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे रिश्वत की मांग, आय से अधिक सम्पत्ति, पद के दुरुपयोग से सम्बधित शिकायत सीबीआई टीम के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक रुप से की गयी मिली शिकायतों को संबंधित विभाग को भेजा गया।