नशा मुक्त बीकानेर बनाने के उद्देश्य से शहर के युवाओं ने दलगत राजनीति से उपर उठकर एक प्रयास शुरू किया है। जिसको कुछ हद तक जनसमर्थन भी मिलने लगा है। युवाओं की इस पहल को देखते हुए पुलिस ने भी नशाखोरों पर शिकंजा कसने के लिये मुहिम चलाने का फैसला लिया है। अब देखना है कि युवाओं व पुलिस की इस मुहिम को कितनी सफलता मिलती है। इसी कड़ी में भुट्टों के चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस दल पहुंचा। जिससे एकबारगी अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यहां नशेडिय़ों में भगदड़ शुरू हो गई। इस दौरान युवा नेता वेद व्यास,जसराज सींवर,भगवान सिंह मेड़तिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल रहे। गौरतलब रहे कि देर रात भी शहर के अन्दुरूनी हिस्से में भी नशा करने वाले स्थलों पर छापामारी की गई थी।
