नागौर जसनगर में हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग,
तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर उतारा खेतों में
इंडियन एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर उतरना पड़ा खेत में,
अचानक लैंडिंग बनी कौतूहल का विषय,
भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर जोधपुर से उड़ान भरने के नागौर जिले के जसनगर गांव के ऊपर उड़ान भर रहे थे इस समय सुबह करीब 10:15 बजे लड़ाकू हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते पायलेट को एक खेत में लैंडिंग करवानी पड़ी। साथ ही उड़ान भर रहे दूसरे हेलीकॉप्टर ने कंट्रोल रूम को सूचना दी इस गड़बड़ी को लेकर इसके बाद जोधपुर से वायु सेना की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची । वहीं स्थानीय प्रशासन व पुलिस जाब्ता भी फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके खेत में अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिसको लेकर पुलिस को कमान संभालनी पड़ी। तकनीकी समस्या को दुरुस्त करने के बाद करीब 2:15 बजे दोबारा हेलीकॉप्टर ने टेक ऑफ किया । वहीं सड़क मार्ग से पहुंचे वायु सेना के अधिकारी आसपास के लोगों को धन्यवाद देकर वापस लौट गए। खराबी का क्या कारण रहा इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई, स्थानीय लोगों ने जरूर घटनाक्रम के बारे में बताया। जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया है।
