बीकानेर में आगामी 1 से 9 फरवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारियों के संबंध में आज कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में एडीएम सिटी रमेश देव ने कहा कि भर्ती में बढ़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु समस्त विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टेडियम के बाहर और भीतर आवश्यक जाब्ता तैनात करने के साथ रेलवे स्टेशन,रोडवेज बस स्टैण्ड,टेम्पो स्टैण्ड, धर्मशालाओं में भी सुरक्षा प्रबंध किए जाए। भर्ती रैली स्थल के पास यातायात की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। परिवहन, रोडवेज एवं यातायात विभाग को स्टेडियम के पास अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने तथा बसों के रूट चार्ट चस्पा करना सुनिश्चित करें। जिससे परिक्षार्थियों को आवागमन में सुविधा हो सके। बैठक में एआरओ झुंझुनू के निदेशक कर्नल विकास सिरोही सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।