कोटा राजस्थान
अन्तर्राज्यीय शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार ।
कोटा थाना भीमगंजमण्डी व साईबर सैल के द्वारा सयुक्त कार्यवाही दो हजार का शातिर चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार
अन्तर्राज्यीय शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार।
राजस्थान के कई जिलो और अन्य राज्यो मे की वारदात कोटा शहर कि दो वारदातो का खुलासा व दो चैन बरामद।
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन आईपीएस ने बताया कि गत कुछ दिनो से कोटा शहर मे चैन इसनैचिंग कि घटनाए हुई चैन इसनैचिंग कि घटनाओ की रोकथाम व घटनाओ का खुलासा करते हुए दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन
मे एक विशेष टीम बनाकर अज्ञात मुल्जिम की धरपकड व प्रकरणो का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम मे थाना भीमगंजमण्डी व साईबर टीम के चैन स्नैचिंग के प्रकरणो मे अज्ञात चैन नैचर की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु गंगासहाय शर्मा पुलिस उप-अधीक्षक केंद्रीय वृत्त कोटा शहर के निर्देशन मे थानाधिकारी थाना भीमगंजमण्डी रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे व प्रभारी साईबर सैल के नेतृत्व में टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अज्ञात चैन मैचर के सम्बन्ध मे सीसीटीवी तकनीकी अनुसंधान एवं आसुचना संकलन के आधार पर थाना भीमगंजमण्डी के प्रकरण संख्या 217/2024 धारा 304 (1) वीएनएसएस मे दो हजार का ईनामी
मुल्जिम संदीप पुत्र किशोरी लाल जाति बावरिया उम्र 28 साल निवासी मीरपुर साद नगर
मोहाली पंजाब हाल निवासी ग्राम रंध इकरन (आजाद नगर) थाना चिकसाना जिला भरतपुर (राज.) को गिरफ्तार किया गया।
घटनाक्रमः- 1. दिनांक 30.10.2024 को फरियादीया मीनाक्षी सिंह पुत्री विक्रम सिंह
जाति राजपुत उम्र 41 वर्ष निवासी वैष्णवी पैलेस हाट रोड कोटा जं. ने थाना भीमगंजमण्डी पर रिपोर्ट दर्ज करायी।
दिनांक 30/10/2024 को मे दिपावली का सामान लेकर रघुनाथ मन्दिर रोड से अपने घर पर जा रही थी तभी समय 12.16 पी एम पर मोटर साईकिल बहुत तेज आई व मेरे गले से सोने की चेन तोड कर भाग गया सोने की चेन मे मंगल सुत्र था अतः जिस पर मुकदमा नंबर 217/2024 धारा 304 (1) बीएनएसएस का दर्ज कर थाना भीमगंजमण्डी कोटा शहर मे अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
2. दिनांक 30.10.2024 को फरियादीया भुमिका शर्मा पत्नी दिलीप कुमार शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 31 साल निवासी सिल्वर बैल्स स्कुल म.न. 116 सिध्दी विनायक नगर प्रथम थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर ने थाना रेल्वेकोलोनी कोटा शहर पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 29.10.2024 को समय 08.20 पीएम कि बात है मै मेरे देवर के साथ हमारी स्कुटी RJ28ST5108 से कोटा शहर रेल्वे मार्केट से अण्डर पास रेल्वे का होते हुए ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के घुमाव पर एक लडका अपनी स्पोर्स बाईक बिना नम्बरी जिसने हैलमेट लगा रखा था पीछे से बैग लटका रखा था जिसने मेरे पिछे से झपट्टा मारकर माल गोदाम कि तरफ भाग गया। जिसका हमने पीछा किया लेकिन वह भाग गया जिस पर मुकदमा नम्बर 346/2024 धारा 304 (2) बीएनएसएस का दर्ज कर थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर मे अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
तरीका वारदात – शातिर बदमाश अपनी पहचान छुपाते हुए मोटरसाईकिल पर हैलमेट लगाकर एवं मुह पर कपडा बांध कर कोलोनीयो एवं मंदिर पार्को के आस पास घुमते रहते अकेले महिला या पुरुष पर नजर रखते तथा मोका देखकर उसके उसके नजदीक जाते व झपट्टा मारकर उसके गले में पहनी हुई चैन या अन्य कीमती आभुषण तोडकर मोटरसाईकिल को तेज गति से चलाकर फरार हो जाता था।