सवाई माधोपुर
रणथंभौर नेशनल पार्क से बड़ी खबर है। नेशनल पार्क की तालड़ा रेंज से देर रात को जंगली सूअर का शिकार करते हुए चार शिकारियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चारों आरोपियों ने जंगली सूअर का शिकार किया और उसके बाद उसका सेवन कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां तालड़ा रेंज में बसों खुर्द निवासी मौके पर मौजूद मिले। वन विभाग की टीम ने मौके पर ही चारों शिकारी को धर दबोचा। आरोपियों में मनराज प्रजापत तथा रामराज प्रजापत दोनों सगे भाई शामिल हैं। इसके अलावा ओम प्रकाश मीणा तथा बुद्धि प्रकाश मीणा भी शामिल हैं ।चारों आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। शिकार की गतिविधियों में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वन विभाग मामले की जांच में जुटा है
