कोटा राजस्थान
47 लाख रुपये की हाइटेक ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार।
कोटा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम ने छतो पर पीछा कर पकडा आरोपी ।
अन्य लोगो के अकाउन्ट हायर कर करते थे ठग, ठगी के लिए सैकडो बैंक खाते खुलवाए।
जिला पुलिस अधीक्षक डा० अमृता दुहन ने बताया कि साईबर ठगो के खिलाफ प्रभारी एंव त्वरित कार्यवाही के क्रम में दिनांक 14.03.2024 को फरियादी रामप्रकाश गोयल द्वारा दर्ज करवाये गये 4715507/- के साइबर ठगी के प्रकरण में आरोपियो की धरपकड हेतु ,दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में विनोद कुमार उप अधीक्षक पुलिस थानाधिकारी साइबर थाना के नेतृत्व में सतीश चन्द पुलिस निरीक्षक द्वारा जयपुर से दस्तयाब कर साइबर ठगी के अभियुक्त राजकुमार यादव को दिनांक 18.11.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का विवरणः-
दिनांक 14-03.2024 को रामप्रकाश गोयल पुत्र विनोद कुमार गोयल जाति महाजन उम्र 42 साल निवासी 545 महावीरनगर द्वितीय, फूटा तलाब, कोटा शहर ने साइबर पुलिस थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की व बताया कि मुझे दिनांक 20-12-23 के आसपास मेरे मोबाइल पर एक लिंक whatsapp पर आया जिसका नाम 208 स्टाक मार्केट वेल्थ creation ग्रुप बना हुआ था जिसका ग्रुप admin राजीव मेहता जिसका mob.no -9727359463 था जिसने मुझे पैसे कमाने का झासा देकर मेरे से एक APP डाउनलोड करवाया जिसका नाम VAN GUARD के नाम से phone में किया है। admin के द्वारा राजीव मेहता मुझे इस APP में निवेष करने के लिए और ज्यादा profit का लालच देकर मेरे से 47,15,507 रूपये कि छलपूर्वक धोखाधडी कर डराकर 47,15,507 online transaction करवा लिऐ। इत्यादी
उक्त रिपोर्ट पर एफआईआर नम्बर 6/2024 धारा 420, 406, 120B, 384 आईपीसी एंव 66 डी आईटी एक्ट साइबर थाना कोटा शहर में दर्ज कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा आरोपियो के द्वारा साइबर ठगी में प्रयोग किये गये बैंक खातो, मोबाइल नम्बरो का रिकार्ड प्राप्त कर तकनीकी साधनो का प्रयोग करते हुये जयपुर से आरोपी राजकुमार यादव निवासी जयपुर को जयपुर से दस्तयाब कर दिनांक 18.11.2024 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार यादव से साईबर ठगी की वारदातो के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया गया तो आरोपी द्वारा साइबर ठगी के लिए अन्य लोगो के बैंक खाते खुलवाये जाकर व ठगी के लिए फर्जी बैंक खाते पैसो में खरीदकर आम लोगो से ऑनलाईन साईबर ठगी करके लाखो रुपयो की राशि बैंक खातो में ट्रांसफर करना व कैश विड्राल करना पाया गया है।
मुलजिम राजकुमार यादव ने अपने साथी तेजराम यादव व नफीस मोहम्मद से मिलकर लाखो रुपयो की ठगी की गयी है। मुलजिम तेजराम यादव व नफीस मोहम्मद को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। मुलजिम राजकुमार यादव काफी समय से ठिकाने बदलकर छिपता फिर रहा था। पूर्व में भी अभियुक्त 03 बार पुलिस टीम को गच्चा देकर भागने में सफल हो गया था।
गिरफ्तारशुदा मुलजिम राजकुमार यादव का न्यायालय से 02 दिवस का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर साइबर ठगी की राशि व घटना में शामिल अन्य साइबर ठगो के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
राजकुमार यादव पुत्र बोदुराम यादव जाति अहीर उम्र 24 साल निवासी देवास्यो की ढाणी, जैन छात्रावास के पिछे, सांगानेर जयपुर।
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- तेजराम यादव पुत्र नाथूराम यादव उम्र 30 साल जाति अहीर विशनगढ तह० शाहपुरा थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण
2- नफीस मोहम्मद पुत्र ईश्हाक मोहम्मद उम्र 34 साल निवासी ग्राम पोस्ट सुरेली जिला टोंक तह० उनियारा थाना बनेठा जिला टोंक हाल चाचावालो की ढाणी, गारनेट फार्म हाउस, घासीपुरा तह० शाहपुरा, थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण
टीमः- जिसका विशेष योगदान रहा ।
1- विनोद कुमार आरपीएस थानाधिकारी साइबर थाना कोटा
2- सतीश चन्द, पुलिस निरीक्षक, साइबर थाना कोटा शहर।
3- वजीर सिंह कानि0 823, साइबर थाना कोटा शहर।
4. रामजीत कानि० 838, साइबर थाना कोटा शहर।
5. कृष्ण मुरारी कानि० साइबर थाना कोटा शहर।
विशेष भूमिका :- प्रकरण हाजा में मुलजिमान को गिरफ्तार करवाने में वजीर सिंह कानि० 823 की विशेष भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *