अलवर शहर के कोतवाली थाना छेत्र अंतर्गत रविवार की रात हुई चोरी का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व चोरी किया माल बरामद किया ।
ASI विजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार 18 नवम्बर को सरकारी स्कूल स्किम 04 की मोरसराय राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर चोरी व प्रिन्टर चोरी का मामला दर्ज किया गया था जिसकी जांच पड़ताल में सामने आया कि स्कुल के सामने लगे CCTV को जब खंगाला गया तो एक व्यक्ति स्कूल से चोरी कर चोरी का सामान ले जाता हुआ दिखाई दे रहा था जो पूरी वारदात CCTV में कैद हो गयी जिसके आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार किया गया और वही जिसके पास चोरी का माल बेचा गया था उसको भी गिरफ्तार किया गया है अभी दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है वही बताया कि चोरी करने वाले व्यक्ति का नाम करण उर्फ कन्नू पुत्र सन्नी जाती वाल्मीकि जो स्किम 04 मोरसराय स्कूल के समीप का निवासी है और वही जिस व्यक्ति ने सामान खरीदा उसका नाम पारश सेन उर्फ प्रिंस को भी गिरफ्तार किया गया है और उक्त चोरी का माल भी बरामद किया गया है दोनों युवकों को हनुमान बगीजी के समीप से गिरफ्तार किया गया है अभी दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है ।
