रेलवे ट्रेड यूनियन के अगले महीने होने जा रहे चुनाव को लेकर आज रेलवे क्लब में पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पीठासीन अधिकारी प्रतुल सांवरिया ने वैलेट पेपर,वोट डालने की प्रक्रिया सहित मतदान में किन बातों की सावधानियां बरतनी चाहिए इसको लेकर बीकानेर रेल मंडल के पोलिंग अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए चार और पांच दिसंबर को मतदान होगा। जिसके लिए बीकानेर रेल मंडल में 23 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।