बीकानेर की सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा को लेकर तीन दिन से अनशन पर बैठे दो पूर्व खिलाड़ियों के साथ आज स्पोर्ट्स स्कूल के छात्रों ने सरकार और शिक्षा विभाग को सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी ने कहा कि पिछले 17 साल से खिलाड़ियों की डायट मनी नहीं बढ़ी है, स्कूल में कोच के स्थान पर सामान्य शरीरिक शिक्षकों को लगा रखा है। खिलाड़ियों के हॉस्टलों में भी अव्यव्स्थाए है लेकिन शिक्षा विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अनशन को तीन दिन हो चुके है लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी उनसे बात करने भी नहीं आया है। पूर्व खिलाडी भैरूरतन ओझा ने कहा की मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन को तेज किया जाएगा।