खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र की दंतोर मंडी में पेयजल भंडारण के लिए बनाई गई डिग्गी देर रात को ऑवर फ्लो होने की वजह से टूट गई। जिससे आस पास के क्षेत्र में पानी ही पानी हो गया। हजारो लीटर पानी व्यर्थ बह गया। स्थानीय नागरिक दिनेश देहङू व सुनील सिंह शेखावत ने बताया कि करीब 4 साल पहले पेयजल भंडारण के लिए BLD नहर के नजदीक एक बड़ी डिग्गी का निर्माण करवाया गया था। जब से डिग्गी का निर्माण हुआ है तब से ही डिग्गी एक साइड से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से 4 साल के करीब बीत जाने के बाद भी इसकी रिपेयरिंग नहीं करवाई गई। ऐसे में देर रात को डिग्गी ऑवर फ्लों होने की वजह से पूरी तरह से टूट गई। और डिग्गी के आस पास के क्षेत्र में पानी ही पानी फैल गया। जिसकी वजह से दंतोर मंडी वासियों के सामने बड़ा पेयजल संकट भी गहरा सकता है। ऐसे में ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि जल्द इस डिग्गी का पुनर्निर्माण करवाकर पेयजल का प्राप्त मात्रा में भंडारण किया जाए।