बीकानेर। शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करवाने के लिये अतिक्रमण हटाने की आज से फिर अभियान की शुरूआत की गई। जिसके तहत स्टेशन रोड से टे्रफिक पुलिस की ओर से सड़क पर दुकानदारों की ओर से लगाएं गई अस्थाई दुकानों व सामान को हटाया गया। साथ ही उनको चेताया गया कि अगर आगे से दुकानों के आगे सामान का रखा गया तो सामान को जब्त कर लिया जाएगा। इस दौरान सड़क पर लगी अस्थाई दुकानों को भी वहां से हटाया गया। स्टेशन रोड से कोटगेट तक चले इस अभियान को देख एकबारगी दुकानदारों में खलबली सी मच गई और उन्होंने स्वयं भी अपना सामान हटाना शुरू कर दिया।