उदयपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले अवैध हथियारों के साथ बदमाश गिरफ्तार
उदयपुर की बडगाव थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल और धारदार हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है साथ ही इस मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिली की। बडगांव थाना क्षेत्र में पालडी के पास दो युवक स्कूटी लेकर खडे है और दोनों के पास पिस्टल और धारदार हथियार है। इस पर पुलिस मौके पर पहूंची और दोनों की जब तलाश ली तो एक के पास से अवैध पिस्टल और मेगजीन मिली साथ ही दूसरे के पास धारदार हथियार बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में सविना निवासी करण नकवाल उर्फ गुनगुन को गिरफ्तार किया साथ ही इसका एक और नाबालिग साथी को डिटेन किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अवैध पिस्टल हुकुम सिंह से ली थी इस पर पुलिस ने हुकुम सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। हांलाकि अभी हुकुम सिंह पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक ये किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
