बीकानेर जिले में मूंगफली की अच्छी पैदावार के चलते अनाज मंडी में मूंगफली की अच्छी आवक हो रही है। मंडी में प्रतिदिन करीब एक लाख बोरी से अधिक मूंगफली मंडी में पहुंच रही है। मंडी सचिव नवीन गोदारा ने कहा कि इस साल मूंगफली की बम्पर पैदावार हुई है, पिछले साल से तुलना करे तो 20 से 25 % अधिक पैदावार हुई है। अभी से ही मंडी में मूंगफली की अच्छी आवक हो रही है जो आने वाले दिनों में और बढ़ेगी। मंडी में मूंगफली की भारी आवक को देखते हुए सभी व्यवस्थाए की गई है। इस बार मूंगफली की बेहतर क्वालिटी और बम्पर पैदावार का फायदा हुई है। दूसरे राज्यों के खरीदार भी बीकानेर मंडी का रुख कर रहे हैं। जिसमे पंजाब,हरियाणा,दिल्ली और गुजरात के साथ विदेशो तक बीकानेर की मूंगफली जाती है।आवक बढ़ने और अच्छे भाव मिलने से किसानों को इस साल काफी फायदा होगा।