अजमेर, राजस्थान… 10 दिन बाद पुलिस ने बचाई अपनी साख, अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में आयोजित कैलाश खैर के कार्यक्रम में चोरी हुई पुलिस की सर्विस पिस्टल चुराने वाले 3 युवक व 2 महिला गिरफ्तार, अजमेर के आईजी ऑफिस में तैनात एडिशनल एसपी विजय सांखला के गनमैन सुरेश देवन्दा की भीड़ में चुराई थी पिस्टल, अजमेर एसपी वंदिता राणा ने किया खुलासा, हजारों सीसीटीवी कैमरे तलाशने के बाद पुलिस पहुंची आरोपियों तक, आरोपियों की राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब वह हरियाणा राज्यों में कि आरोपियों की तलाश, साढ़े हजार कैमरे व 1000 होटल व धर्मशाला को किया चेक, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सरकारी पिस्टल सहित 10 जिंदा कारतूस किए बरामद, उत्तराखंड के श्यामपुर निवासी सन्नी शर्मा, ऋषि चौधरी, रंजीत, ज्ञानवती व प्रिया को किया गिरफ्तार, फिलहाल पुलिस जुटी है आरोपियों से पूछताछ में