केंद्र सरकार द्वारा लेबर कोर्ट स्थापना सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज देशव्यापी आंदोलन के तहत बीकानेर में भी जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण मजदूर और श्रमिकों का शोषण हो रहा है।देश पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया गया है। जिसके चलते आज आर्थिक हालात बाद से बदतर होते जा रहे हैं।प्रदर्शन करने वालों में वाई के शर्मा, प्रसन्न कुमार,जेठाराम लाखुसर,अविनाश व्यास,सुंदर बेनीवाल, सलीम कुरैशी,मूलचंद खत्री सहित अनेक जने शामिल रहे।