स्कूल संचालक के घर में हुई लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों का निकाला जुलूस
अलवर के आर्य नगर में स्कूल संचालक के बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बनाकर करीब बीस लाख रुपए की लूट का खुलासा घर की नौकरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर लूट का षड्यंत्र रचा था। आरोपी नीलम और हांसी की लुटेरी गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार आज कोतवाली थाने से लेकर जिस पीड़ित के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था वहां तक दो थानों की पुलिस कर्मियों ने मिलकर पांचो आरोपियों का जुलूस निकाला और मकान पर पहुंचकर पूरी घटना का रिहर्सल करवाया गया।
जानकारी के अनुसार स्कीम एक में चिनार स्कूल के संचालक व सीए नीरज गर्ग के माता-पिता को बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपए के लूट की वारदात को अंजाम के देने वाली गैंग का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गैंग नीरज गर्ग की नौकरानी सहित गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें बदमाश आर्यन पुत्र विवेक कुमार वाल्मिकी, सुजल पुत्र हंसराज वाल्मिकी, सचिन पुत्र प्रहलाद के वाल्मिकी, ऋषि पुत्र अमित कुमार, हनु पुत्र सुरेश कुमार वाल्मिकी निवासी चारकुतब गेट हांसी जिला हिसार हरियाणा के रहने वाले पांचो आरोपियों का कोतवाली थाने से लेकर पीड़ित के घर तक पैदल मार्च निकाला गया जिसमें दो थानों की पुलिस सहित अलवर का सिटी अंगद शर्मा मौजूद थे जिन्होंने मौके पर बताया पूरी घटना कैसे की उसका पूरा मौका मुआयना किया जिसमें सभी आरोपियों से पूछा गया कि कैसे घर मे घुसे व कसे मकान मालिक दम्पति को बंधक बना कर लूट की वहीं आरोपियों में स्थापित करने के लिए मोके पर लाये ताकि पूरी घटना का बारीकी से पता चल पाये अलवर का सिटी अंगद शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी मकान पर खाना बनाने का काम करने वाली महिला की बेटी है जिसका हरियाणा के रहने वाले आर्यन के साथ प्रेम संबंध था इन दोनों ने मिलकर इस पूरी वारदात कीश साजिश रची और उसको अंजाम दिया अभी पुलिस के द्वारा जो आरोपियों के साथ कर चला कर ड्राइवर आया था उसको दस्तयाब भी कोशिश की जा रही है ।
पुलिस ने बताया कि यदि आप किसी को भी काम पर रखो या किराए पर मकान दो तो उनका वेरिफिकेशन जरूरी है क्योंकि उसकी वजह से आगामी होने वाली कई वारदातों पर लगाम लग सकती है ।
