नोखा तहसील के सोमलसर गांव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फर्जीवाड़ा करने के विरोध में प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है बड़ी संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के तहत इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा भ्रष्ट व कूट रचित दस्तावेज पेश कर फसल की बीमा का मुआवजा अपने खातों में डलवा लिया। इतना ही नहीं इस इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि ने ईमित्र संचालकों के साथ मिलकर कृषि भूमि के दस्तावेज भी अपने नाम करवा लिए बताया जा रहा है कि इन सब ने मिलकर करीब 8 लाख से ऊपर का गबन किया है जिसकी जांच की मांग की गई है।