उदयपुर में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई
उदयपुर में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई होने से गुरुवार को हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स विभाग के बड़े अधिकारियों ने गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक के अलग – अलग 23 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चलाया। सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने तीन राज्य गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के 23 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये कार्यवाही अवेध वस्तु परिवहन से जुडी हुई है। आपको बता दें कि कंपनी के टीकम सिंह राव इस कंपनी के मुख्य कर्ता धर्ता है और उनके बेटे गगन सिंह राव किंग सेना प्रमुख है।
