बीकानेर की बज्जू तहसील के बीकमपुर में पॉवर ग्रिड अधिकारियों की तानाशाही को लेकर ग्रामीणों में रोष देखा गया।अधिकारियों ने सरपंच संग्रामसिंह भाटी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने रोष जताते हुए बज्जू पुलिस थाना का घेराव किया और पॉवर ग्रिड,पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।जिसके बाद पुलिस ने सरपंच संग्रामसिंह को छोड़ा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पॉवर ग्रिड अधिकारी स्थानियो को रोजगार नही दे रहे है और ना ही बकाया भुगतान कर रहे है।