बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में घर के बहार बैठी वृद्ध महिला से चैन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गंगाशहर मुख्य बाजार में पैदल लेकर घटना स्थल का मौका तस्दीग करवाया। थानाधिकारी समरवीर सिंह ने कहा कि 14 नवंबर को गांधी चौक के पर रहने वाली वृद्ध महिला अपने घर के बाहर बैठी तभी दो युवक बाइक पर आए को महिला की चैन छीनकर भाग गए। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया। आरोपी भूपेंद्र उर्फ़ अनु जो की चौपड़ा बस्ती गंगाशहर का रहने वाला है अभी मौका तस्दीग करवाई गई है। आरोपी से आगे पूछताछ चल रही है इससे अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जाएगी।