रायसिंहनगर
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने रायसिंहनगर क्षेत्र का किया दौरा
बीकानेर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने आज देर शाम रायसिंहनगर क्षेत्र का दौरा किया। यहां पहुंचने पर पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। संभागीय आयुक्त ने इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा कर सरकार के आदेशों की पालना करने के भी निर्देश जारी किए गए। संभागीय आयुक्त ने इस दौरान राजस्व संबंधी मामलों व अन्य सरकारी योजनाओं को लेकर भी अधिकारियों से समीक्षा कर निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त के दौरे के दौरान एसडीएम सुभाष चंद्र चौधरी तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा डीएसपी अनु बिश्नोई सहित अधिकारी मौजूद रहे।
