जैसलमेर रिपोर्ट विमल शर्मा
जैसलमेर पुलिस ने अफीम तस्कर की गाड़ी का 2 कि.मी पीछा कर 19 लाख रुपए के साथ 11 KG अफीम पकड़ी
जैसलमेर पुलिस ने एक zबड़ी कार्रवाई करते हुए एक अफीम तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। एसपी सुधीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भणियाना थाना इलाके में पुलिस ने करीब 2 किमी गाड़ी का पीछा करके गोमाराम को पकड़ा। तस्कर के पास से 19 लाख रुपए, 11 किलो अफीम का दूध और 630 ग्राम बना हुआ अफीम पकड़ा। एसपी ने बताया- तस्कर गोमाराम पर पुलिस की लंबे समय से नजर थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्कर गोमाराम के नेटवर्क को खंगालने का काम शुरू कर दिया है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया किसटी टीम ने उसका पीछा किया। एक जगह जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो अपनी गाड़ी भगाई। पुलिस ने 2 किमी पीछा कर उसको पकड़ा। पकड़ने पर उसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में रखे 19 लाख रुपए, 11 किलो अफीम का दूध और 630 ग्राम बना हुआ अफीम पकड़ा। बताया जा रहा है कि अफीम के लेने दें में 19 लाख रुपए मिले हैं। पुलिस अब गोमाराम जाट से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। और उसके नेटवर्क को खंगाल रही है।
