श्रीमान संभाग्य आयुक्त बीकानेर विषय राज्य पशु ऊंट सड़क पर एक्सीडेंट होने के बाद दो दिनों से तड़प रहा है लुप्त प्राय राज्य पशु रेगिस्तान का जहाज कहा जाने वाला लावारिस तड़प रहा है पशुपालन विभाग में लेने से इनकार कर दिया इन बेचारे को कहां ले जाएं समाजसेवी लोगों ने बहुत कोशिश की उनका चारा खिलाया पानी पिलाया लेकिन धूप से निजात नहीं दिला सके उनको पीड़ा से निजात नहीं दिला सके पशु डॉक्टर नापासर ने भी इंकार कर दिया उपचार तक नहीं किया गया मैं जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर पशु अस्पताल गोगा गेट एवं एडिशनल डायरेक्टर वेटरनरी कॉलेज बीकानेर सेबी संपर्क किया लेकिन सांप इनकार कर दिया कि हम इनको नहीं रख सकते उनकी सेवा हम नहीं कर सकते उनकी देखभाल कौन करेगा इनका कौन जिम्मेदार है यह जिला प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है इन राज्य घायल ऊंट के लिए वेटरनरी कॉलेज बीकानेर या ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर में एक घायल ऊंट उपचार केंद्र बनाया जावे इन सब की नैतिक जिम्मेदारी आदरणीय जिला कलेक्टर महोदय बीकानेर पशुपालन विभाग बीकानेर पशु डॉक्टर बीकानेर इन सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि राज्य पशु ऊंट का उपचार कर उनका रखरखाव किया जावे मोखराम बिश्नोई अध्यक्ष जीव रक्षा संस्था बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *